शाहजहांपुर यूपी। एस0 आनन्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई पोर्टल आई,जी,आर,एस पोर्टल पर जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने पर उपरोक्त उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रभारी निरीक्षकों, उपनिरीक्षक, थानाध्यक्षो, आरक्षियों एवं महिला आरक्षियों एवं कम्प्यूटर आपरेटर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रभारी आइ,जी,आर,एस, धर्मेंद्र सिंह प्रभारी सी,सी,टी,एन,एस अतिरिक्त कार्यभार IGRS, अजय यादव,दीपक, सुमन भरद्वाज, सचिन, विनय कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, बृजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कलान
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.