शाहजहाँपुर यूपी। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार की रात्रि में निगोही रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। सिंह बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरण के साथ-साथ अलाव एवं रैनवसेरे की व्यवस्था भी की गयी है। 7 हाजर कम्बलों का क्रय कर 4.जनवरी 2023 तक 6,000 कम्बल निराश्रित, असहाय एवं पात्र
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.