(जी.एन.एस) ता.13 शिलांग यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के समलिन मालनगियांग को 3,422 मतों के अंतर से हरा दिया। सिक्स कॉर्नर मुकाबले में थबाह को 16,679 वोट, जबकि मालनगियांग को 13,257 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार एस. ओसबोर्न खरजाना और भाजपा के सेराफ एरिक खरबुकी को
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.