आग में सबकुछ जलकर हुआ राख, पत्नी ने लगाई मदद की गुहार कुशीनगर:- हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दरगौली के वैरियहवा टोला में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से एक मुसहर परिवार का रिहायशी झोपड़ी समेत कपड़ा, वर्तन, आनाज, खटिया, बिस्तर आदि जल कर खाक हो गया।बता दें कि खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा दरगौली के मूसहर बस्ती निवासी रम्भू मूसहर सोमवार की रात नित्य की