नई दिल्ली/गुरुग्राम, हरियाणा। मेरी नाइट (Merry Knights) द्वारा 21 जुलाई 2024 को मुंशी प्रेमचंद की दो प्रसिद्ध हास्य नाटक शतरंज के खिलाड़ी एवं दो बहनें तथा मोहन राकेश द्वारा लिखा गया नाटक आषाढ़ का एक दिन की प्रस्तुति की जाएगी। ये प्रस्तुतियाँ आपको बुद्धिमत्ता, व्यंग्य और सांस्कृतिक समृद्धि की दुनिया में ले जाएंगी। भारतीय साहित्य के रत्नों को स्टेज पर जीने का यह मौका 21 जुलाई 2024 को शाम पांच बजे एमजीआर रेपर्ट्री प्रस्तुत करेगा। नाटक का मंचन ईपी सेंटर, गुड़गांव में किया जायेगा। कार्यक्रम का टिकट बुक माय शो एवं इनसाइडर से हासिल किया जा सकता है।
इन नाटकों का निर्देशन रुशभ शेओरान करेंगे, जबकि सहायक निर्देशन और संगीत मोहित वर्मा देंगे। स्टेज संचालन सौरव पढ़ी करेंगे। इन नाटकों में अभिनय मुदिता बंसल, यश मारवाहा, सोहेब बाबा, नीरज चौबे, दिव्या भल्ला, शिवम संकल्प, रोहिणी गहलोत, हर्षिता यादव,
विकास शर्मा, धनेश मेवाड़ा, सुरेश कुमावत करेंगे।
Source link