Share this article बढ़ी हुई पटरियों को वेल्डिंग मशीन से काटकर सही कर रहे थे तभी हुआ हादसा गोण्डा। जिले के छपिया थानाक्षेत्र अंतर्गत मस्किनवा रेल प्रखंड के मछमरवा में रेल की पटरी की मरम्मत करने के दौरान हुये हादसे में वहां काम कर रहे नौ मजदूर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची स्थानीय व रेलवे पुलिस की टीमों ने सभी घायलों को मालगाड़ी से रेलवे अस्पताल गोण्डा भेज दिया।जहां