(GNS),02 चीन ने भी अपना चैंग-ई 6 अब इस हिस्से पर उतार दिया है. इस मिशन को चांद की सतह से नमूने लाने के लिए डिजाइन किया है. चीन की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग मॉड्यूल रविवार सुबह साउथ पोल-एटकेन बेसिन नामक एक विशाल गड्ढे में लैंड हुआ है. इससे पहले चांगई 5 2020 में चांद के नजदीक हिस्से से नमूने लाने में कामयाब हुआ था. इस मिशन के माध्यम