जरवल रोड बहराइच | ठाकुर भगवती सिंह किसान इंटर कॉलेज के कार्यरत रसायन विज्ञान के प्रवक्ता तिलकधारी उपाध्याय 57 वर्ष का बुधवार की शाम को मेदांता अस्पताल लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई अंतिम संस्कार बहराइच के त्रिमुहानी घाट पर किया गया l विद्यालय परिसर में एक शोक सभा आयोजित की गई स्वर्गीय उपाध्याय मूलता जौनपुर जिले के रहने वाले थे इनका घर बहराइच में भी है बृहस्पतिवार को प्रातः