शाहजहाँपुर यूपी। सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को सांस्कृतिक और फिजिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा सबका मन जीत लिया, अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कक्षा दसवीं के छात्र,छात्रा प्रांजल सक्सेना, अदिति, प्रसून कुमार गंगवार आदि को सम्मानित किया, जिलाधिकारी ने मार्च पास्ट की सलामी भी ली, विद्यार्थियों द्वारा पीटी, योगा, हरियाणवी नृत्य, डांडिया नृत्य, भरतनाट्यम आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित छोटे बच्चो द्वारा सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु बच्चों को नैतिक शिक्षा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसलिए समाज को आगे ले जाने के लिए यह दोनों बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन के स्तर से की जाने वाली हर संभव मदद हेतु आश्वासन भी दिया।कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, सी. ई. ओ. कैंट श्रीमती जिज्ञासा राज, डॉ० इग्नेशियस डिसूजा आदि उपस्थित रहे।
Source link