Share this article (GNS),26 पश्चिम बंगाल के बारासात में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. टीएमसी नेता बिजन दास रविवार की रात अपने एक समर्थक के घर डिनर पर गए थे. खाना खाने के बाद वह वहीं एक कमरे में सो गए थे. इतने में आए बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी. टीएमसी नेता बिजनदास