(GNS),25 बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार पिकअप ने दो बच्चियों को कुचल दिया है. दोनों बच्चियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक से गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे. यह दर्दनाक घटना लाखों के पास की है. इस घटना का शिकार हुई दोनों बच्चियां मनीष कुमार की बेटी थीं. जिनमें एक रूही और दूसरी रुचि कुमारी थी.