सोंनभद्र। हिंदी पत्रकारिता की अवधि रही महज डेढ़ वर्ष लेकिन आधारशिला वहीं आरम्भ हुई और आज शिखर पर प्रकीर्णित होने संस्थिति है समक्ष सबके। 197 साल पहले आगाज हुआ भारतवर्ष में हिन्दी पत्रकारिता का जब अंग्रेजी, उर्दू, फ़ारसी भाषाओं में प्रकाशित होते थे अखबार। ब्रितानी हुकूमत की वेला में हिन्दी में समाचारपत्र निकलना अतीव दुरूह कार्य था। 1826 की 30 मई को निकला अखबार “उदन्त मार्तण्ड”।यद्यपि दिसम्बर 1827 में अर्थाभाव की