उमरिया 17 अक्टूबर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने अनुविभागीय दंडाधिकारी बांधवगढ, पाली, मानपुर, तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली, उमरिया से कहा है कि पटाखा , मैगजीन लायसेंसधारियो व्दारा उपयोग मे लाई जाने वाली विस्फोटक सामग्रियों जिलेटिन राड, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, डेटोनेटर फ्यूज, नाइट्रेट मिक्सर, बारूद एवं अन्य रसायन आदि के संबंध में स्थल निरीक्षण कर, उनके भंडारण विस्फोटको की मात्रा संख्या एवं अवधि में प्राप्त की गई