(जी.एन.एस) ता.17
पंजाब
पंजाब के लुधियाना मे हुई 8.49 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस विंग को बड़ी सफलता मिली है. डाकू हसीना मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को उतराखंड से गिरफतार कर लिया गया है. 100 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा करने का दावा किया है. आपको बता दें कि 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब लूट की मास्टरमाइंड भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. लुधियाना पुलिस कमिश्नर मनदीप संधू ने इसकी जानकारी सांझा की है.आपको बता दें कि 9 जून शुक्रवार को आधी रात के समय लुधियाना के राजगुरू नगर में एटीएम में कैश जमा करवाने वाली एजेंसी सीएमएस के कार्यालय में में 8 से 10 की संख्या में लुटेरे पहुंचे थे. इन्होंने हथियारों के बल पर सेंटर पर तैनात दोनों सुरक्षा कर्मियों और बाक़ी स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया और इनके मोबाइल भी तोड़ दिए थे. इसके बाद सीएमएस के कार्यालय में लगे सेंसर की तारें भी काट दी गई थी. जिसके बाद लुटेरे सीएमएस कार्यालय में रखे करीब 8.49 करोड़ कैश वैन में ड़ालकर फरार हो गए थे. पुलिस को अगले दिन सीएमएस कार्यालय से चुराई गई कैश वैन लुधियाना के मुल्लापुर दाखा से बरामद हुई थी. लेकिन उस समय इस कैश वैन में कोई केश नहीं था. घटना के बाद पुलिस ने जांच करते है 60 घंटे में डकैती की योजना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी थी. 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की बाद पुलिस को पता चला कि लुधियाना लूट का कनेक्शन बरनाला शहर से जुड़ा हुआ है. इस डकैती की मुख्य साजिशकर्ता बरनाला की मनदीप कौर है.