(जी.एन.एस) ता.19
गुजरात
भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा से पहले गृह मंत्री हर्ष सांघवी जमालपुर मंदिर पहुंचे. मंदिर में दर्शन के बाद हर्ष सांघवी ने मंदिर के महंत के साथ ही पदाधिकारियों व ट्रस्ट के अन्य नेताओं के साथ बैठक की. इसके बाद हर्ष सांघवी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के काफिले के साथ पूरे रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने रथ यात्रा मार्ग के कई चौकों, सड़क नाके, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की जानकारी ली। इस साल गुजरात में रथ यात्रा में पहली बार पूरे यात्रा मार्ग, निजमंदिर, रणनीतिक बिंदुओं पर 3डी मैपिंग से नजर रखी जाएगी. करीब 2500 बॉडी वियर कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग भी की जाएगी। गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आस्था और व्यवस्था की यात्रा है. नागरिकों के शांतिपूर्वक और सांप्रदायिक एकता के माहौल में निकलने की व्यवस्था की गई है। पुलिस द्वारा पूरे मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर रथ यात्रा के मार्ग के कई चौकों, सड़क नाके, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की जानकारी ली। सांप्रदायिक एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय रणछोड़, माखनचोर के नारे घरों, दुकानों और चार सड़कों पर लगा दिए गए, जिनसे पुलिस का काफिला गुजरा। सरसपुर मंदिर से भी उन्हें सारी जानकारी मिली। रथयात्रा में संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले दरियापुर के तंबू चौकी पर सामाजिक नेताओं ने गृहमंत्री हर्ष सांघवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि रथ यात्रा की तैयारियों में विभिन्न रैंकों के 25000 से अधिक सुरक्षाकर्मी शामिल हुए हैं.