Share this article (GNS),12 समुद्री रास्ते से भारत में ड्रग्स लाने का व्यापार दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसको लेकर सरकार और तटरक्षक बल दोनों ही चौक्कने हैं. इसी बीच ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक बड़े एक्शन में ATS, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और तटरक्षक बल ने तकरीबन 480 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए है. ये ड्रग्स एक नाव पर लाई जा रही थी जिसमें 6 लोग सवार थे.