Share this article खुर्शीद अंसारी के कारखाने में गरीब बुनकर मजदूर संग निर्यातक भी पहुंचे रोजा इफ्तार में भदोही:- वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुर्रहीम के पुत्र वरिष्ठ कालीन निर्माता खुर्शीद अंसारी के सर्रोईं बौलिया स्थित कालीन कारखाने में रविवार को सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में गरीब बुनकर मजदूर सहित कालीन निर्यातकों ने भी शिरकत की। इस दौरान सभी दस्तरख्वान पर एक साथ बैठ कर मगरिब