नई दिल्ली, 12 अगस्त। साल-2024 के अंत में 4 राज्यों महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस खेमे में चुनावी रणनीतिक खाका तैयार करने बैठकों का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में तय एक अहम बैठक में एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा होनी है।
सभी 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अनली तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने 4 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दलित और आदिवासी वोटरों पर विशेष ध्यान देने के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी कल यानी मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ पार्टी के सभी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, और राज्य प्रभारी शामिल होंगे।
इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के मतदाताओं को साधने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है। हालांकि, कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में कोटे में कोटा देने वाले फैसले पर चर्चा होगी।
Source link