रायबरेली | जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में समस्त व्यवस्थाएं मानक के अनुसार सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र, वास्तव में आदर्श केन्द्र होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को तत्काल पूर्ण किया जाए। उन्होंने 10 सीडीपीओ एवं प्रभारी सीडीपीओ के विरूद्ध शासकीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त