(जी.एन.एस) ता.27 दमिश्क अरब अंतर-संसदीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीरिया को अरब जगत में वापस लाने के महत्व को रेखांकित करते हुए दमिश्क का दौरा किया। गृहयुद्ध छिड़ने के बाद 2011 में अरब लीग में सीरिया की सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। अरब अंतर-संसदीय संघ के अध्यक्ष और इराकी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबौसी ने रविवार को दमिश्क के लिए उच्च रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। आठ अरब