– जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी खुद कर रहे स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग

जयपुर, 21 जुलाई। जयपुर में मानसून सीजन के दौरान संभावित जलभराव और बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें सतत निगरानी और राहत कार्य में जुट गई हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर स्तर पर नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है।

डॉ. सोनी खुद स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला स्तर पर चौबीसों घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम में आमजन अपनी समस्याएं रिपोर्ट कर सकते हैं। कंट्रोल रूम से संपर्क के लिए 0141-2204475, 0141-2204476 और टोल फ्री नंबर 1077 उपलब्ध हैं।

जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज, पुलिस, विद्युत, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे, एयरपोर्ट, एसडीआरएफ समेत सभी प्रमुख एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। निचले इलाकों और पुराने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी टीमें तैनात की गई हैं, जिन्हें जल निकासी, जनसंपर्क और संसाधनों की जिम्मेदारी दी गई है।

नगर निगम द्वारा सभी नालों की पूर्व सफाई पूरी कर ली गई है। मोटर पंप, जेसीबी, ट्रैक्टर जैसे उपकरणों की भी व्यवस्था की गई है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई हैं और राहत केंद्रों की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

एडीएम (दक्षिण) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार है और आमजन की भूमिका भी इसमें अहम है। उन्होंने कहा कि सामूहिक सतर्कता से ही किसी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।

साथ ही प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने, बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है।