गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश ने मूंग खरीदी केन्द्रों में जिले के किसानों को सुविधाएं मिले, उनकी फसल का विक्रय समय पर हो, इसके लिए गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले से भेंट कर चर्चा की। उन्होंने जिले के किसानों की मूंग फसल को समर्थन मूल्य पर निर्धारित समय सीमा में खरीदने को कहा, जिससे किसान अपनी मूंग फसल का विक्रय कर सकें। विधायक श्री नागेश ने इस अवसर पर मूंग फसल की तौल व गुणवत्ता, किसानों की सुविधाएं, विभागीय अधिकारी द्वारा मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, मूंग फसल का भंडारण, वेयर हाउस इत्यादि के संबंध में चर्चा की।