उमरिया । जनपद पंचायत मानपुर में सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बसों के संचालन कार्यक्रम में विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उमावि में अब छात्राओं को बस की सुविधा मुहैया होने जा रही है । अब छात्र बिना किसी परेशानी के घर से स्कूल एवं स्कूल से घर पहुंचेगे । सांदीपनि विद्यालय में समस्त प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदेश सरकार व्दारा उपलबध कराई गई है, जिसका लाभ छात्र छात्राओं को मिल रहा है । बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संगीत की भी शिक्षा दी जा रही है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा शिक्षा के क्षेत्र में नित नये नवाचार किए जा रहे है। सरकार की मंशा है कि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो, वे पढ़ लिखकर अच्छे पदों को प्राप्त करें और देश की सेवा में अपना योगदान दें । उन्होने कहा कि सांदपनि वि़द्यालय में बसों का संचालन होने से छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा । आने जाने में लगने वाला समय कम होगा । कार्यक्रम के अंत में विधायक मानपुर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर हरीश विश्वकर्मा , राम मोल केवट , हरिहर चतुर्वेदी , ममता सिंह जनपद अध्यक्ष मानपुर, नगर परिषद अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी ,मानपुर जनपद सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुनिया बाई प्रजापति ,मानपुर पार्षद अतुल तिवारी ,सजन कोल , शिवराम शुक्ला ,रामप्रसाद विश्वकर्मा,अजय शर्मा , राजेन्द्र तिवारी ,सरपंच चन्सुरा माधव कोल ,रसिक खण्डेलवाल ,पार्षद प्रतिनिधि कोदूलाल कोल , प्रदीप गुप्ता ,कुलदीप गुप्ता , सरपंच अमिलिया केतकी बाई ,विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ गण,व विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं,व मानपुर से लगे विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण एवं नगर परिषद मानपुर व आसपास के ग्रामों में आये गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।