एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व्दारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय प्रयास है । जिससे लोगो को अपनी मां के सम्मान में पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों को एक साथ जोड़ता है। वृक्ष प्राणवायु प्रदान करते हैं। सभी के लिए पौधारोपण करना और उसे बचाना बेहद जरूरी है।पेड़ ही जीवन है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सब को पौधारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। उक्त आशय के विचार बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने कन्या शिक्षा परिसर उमरिया में 51 फलदार व छायादार पौधे रोपण करते हुए व्यक्त किए ।
उन्होने कहा कि पर्यावरण संतुलित रहे , इसके लिए हमें पौध रोपण करना होगा। हरे भरे पेडो की कटाई बंद करनी होगी । आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। हर कोई अपनी मां के नाम से पौध रोपित करें।इस अभियान ने मां के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। हर जिम्मेदार नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए। क्योंकि जब यही पौधे बडे होकर एक विशाल वृक्ष बनेगे तो उनसे हमें फल फूल एवं औषधियां प्राप्त होगी।
एसडीओपी डॉ.नागेंद्र प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का गौरव गान हो रहा है, जिसकी हर देशवासी खुशी मना रहे हैं। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए अपनी मां के प्रति प्रेम,आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन युवा टीम व्दारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक आशुतोष चतुर्वेदी,धीरज पांडे,विनोद गौतम, हिमांशु तिवारी,शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन,राहुल सिंह व सभी उपस्थित रहे।




















































































