उमरिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आह्वान पर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 जून तक आयोजित किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिले में 2600 जलदूतों का पंजीयन कराया गया। जिसमें महाविद्यालय, स्कूल, एन.जी.ओ., जन अभियान परिषद, व अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जागरूक नागरिकों द्वारा सहभागिता दिखाई गई।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मनरेगा परिषद भोपाल से जिले के पूर्व वर्षों के निर्मित कपिलधारा कूप रिचार्ज का 1100, खेत तालाब निर्माण का 708 व अमृत सरोवर निर्माण का 11 का लक्ष्य प्रदाय किया गया था। प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध जिले में कूप रिचार्ज के 1108 कार्य का चयन किया गया जिसकी कुल स्वीकृति राशि रूपये 438.27 लाख के विरूद्ध रूपये 198.27 लाख का व्यय किया जाकर समस्त कार्य को भौतिक रूप से पूर्ण कराया जा चुका है। इसी प्रकार खेत तालाब निर्माण के 759 कार्य का चयन किया गया जिसकी कुल स्वीकृति राशि रूपये 2704.10 लाख के विरूद्ध रूपये 1318.67 लाख का व्यय किया जाकर समस्त कार्य को भौतिक रूप से पूर्ण कराया जा चुका है।
जिले में अमृत सरोवर निर्माण कार्य के प्राप्त लक्ष्य 11 के विरूद्ध 12 सरोवरों का चयन करते हुए राशि रूपये 235.88 लाख के विरूद्ध रूपये 66.85 लाख का व्यय किया जाकर समस्त कार्य को प्रारम्भ कराया जा चुका है। इसी प्रकार अभियान अवधि के दौरान जिले में पूर्व से बने 43 तालाबों के जीर्णाेद्धार का कार्य राशि रूपये 192.36 लाख के विरूद्ध रूपये 78.53 लाख का व्यय किया गया, सभी जीर्णाेद्धार के कार्य प्रगतिरत है। अभियान अवधि के दौरान ही जिले में पूर्व वित्तीय वर्ष के जल संचयन के 2384 कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु प्रदेश स्तर से लक्ष्य प्रदाय किया गया था। प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध कुल 1169 कार्यों को पूर्ण कराया गया।





















































































