उमरिया । महिलाओ के जीवन को और अधिक सुखी , समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर रूप से कार्यरत है। महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार अनेक योजनाओ का संचालन कर रही है, जिसमे से एक है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना। योजना ने महिलाओं की तकदीर एवं तस्वीर दोनों को बदलने का कार्य जमीनी स्तर पर किया है।
जिला मुख्यालय उमरिया के झिरिया मोहल्ला निवासी शीला प्रजापति ने बताया कि उनके खाते मे प्रतिमाह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत राशि मिल रही है । जिसका उपयोग वो घर संचालन एवं बच्चों की पढ़ाई में कर रही है । उन्होेने बताया कि बेटी हर्षिता एवं बेटा सत्यम प्रजापति वर्तमान में कॉलेज में अध्यनरत हैं। उनका कहना है कि योजना हमारे लिए बहुत बड़ा सहारा है । योजना के संचालन से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार का यह अतुलनीय प्रयास है। हम अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को योजना के माध्यम से पूरा कर पा रहे है। मैं इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं ।





















































































