उमरिया । प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार पाली ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति, नोयडा से प्राप्त सूचना के अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु पार्श्वं प्रवेश चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है । आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है । उमरिया जिले के मूल निवासी एवं उमरिया जिले में कक्षा 8वीं कक्षा 10वीं में अध्य्यनरत विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर उपलब्ध लिंक अधिक जानकारी प्राप्त कर 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते है । आवेदन से पूर्व प्रास्पेिक्टस मे दिए गए विस्तृत नियम एवं शर्ताे को भली भांति पढ लें । इस संबंध में किसी तरह की जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया के हेल्पपडेस्कब नंबर 7976297013, 9997233171 तथा 9650945312 पर संपर्क किया जा सकता है।