उमरिया । प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई है जिसके लिए आनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुका है । उमरिया जिले के मूल निवासी एवं उमरिया जिले में कक्षा 5 वीं मे अध्ययनरत छात्र लिंक https://www.navoday.gov.in/ पर अधिक जानकारी प्राप्त कर अंतिम तिथि 29 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन से संबंधित विस्तृत नियम एवं शर्ते प्रास्पेक्टस मे दिए गए है जिनको आवेदन के पूर्व भलि भांति पढ़ सकते है । अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया के हेल्प डेस्क नंबर 7976297013, 9997233171 तथा 9650945312 पर संपर्क किया जा सकता है ।