मुख्यमंत्री संजीवीनी सिंगलटोला की जनअरोग्य समिति की प्रथम समीक्षा बैठक समिति के अध्यक्ष अमृतलाल यादव की अध्यक्षता में तथा संस्था के सचिव डॉ अनिल गुप्ता, उपसचिव डॉ प्रियंका गुप्ता, समिति के नोडल अधिकारी डॉ एस बी चौधरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ ऋचा गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुकुल तिवारी अन्य सदस्यगण तथा संस्थान के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक में क्लीनिक पर मानव संसाधन की आवश्यकता, आवश्यक उपकरण तथा संस्थान में आने वाले मरीजों की जाँच और समूचित उपचार की सुविधा मुहैया कराने, गर्भवती महिलाओं की जाँच, पंजीयन और उपचार के साथ साथ उनको गर्भ के दौरान टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, सिकल सेल स्क्रीनिंग, मलेरिया जाँच, टीबी जाँच आदि पर विस्तृत चर्चा हुई तथा समिति द्वारा सुझाव दिया गया की संजीवीनी क्लीनिक के बाहर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाए जिससे भवन और मानव संसाधन की सुरक्षा रहे।