विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिविल सर्जन डॉ के सी सोनी के निर्देशानुसार ब्लड बैंक आफीसर डॉ मुकुल तिवारी के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया गया ।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ सहाय ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। आपके व्दारा किए गए रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि समय समय पर सभी को रक्तदान करते रहना चाहिए । रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है। डॉ मुकुल तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों को रक्तदान का व्यापक महत्व बताते हुए रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया रक्तदान हेतु 25 रक्तदाताओं का पंजीयन किया गया एवं 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।




















































































