राज्य शासन के निर्देशानुसार समग्र सुरक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरण वितरित करने जिले में विकासखंडवार आयोजित किये गये शिविरों की श्रृंखला का अंतिम शिविर आज शनिवार को नगर शिक्षा केंद्र-एक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुभाषनगर रानीताल में सम्पन्न हुआ।

विधायक डॉ अभिलाष पांडे  के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किये गये इस शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा भी उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती पूजन, वंदना के साथ हुआ। 

विधायक डॉ.अभिलाष पांडे ने शिविर को संबोधित करते हुये अपनी ओर से सहायक उपकरणों के लिये चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक-एक हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है इन्हें समुचित अवसर प्रदान करने की, जिससे कि वे अपनी प्रतिभा एवं सामर्थ्य का प्रदर्शन कर सकें।

शिविर में विधायक डॉ पांडे ने 101 दिव्यांग बच्चों को 157 सहायक उपकरण वितरित किये। इन उपकरणों में ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, कैलीपर्स, रोलेटर, श्रवण यंत्र, ब्रेल स्लेट, स्मार्ट केन, टीएलएम किट आदि शामिल थे।

जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को के सहयोग से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरण वितरित करने जिले में विकासखंडवार आयोजित किये गये शिविरों में कुल 610 बच्चों को 856 उपकरण वितरित किये गये हैं।