बड़वानी 25 जुलाई 2025/ प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना (पीएमएएजीवाई) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय आबादी वाले गांवों को आदर्श गांव में बदलना है जिससे गाँवों का एकीकृत सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके। जिसके तहत गाँवों में विकास के विभिन्न क्षेत्रों अर्थात् विद्यालय एवं छात्रावास, आंगनवाड़ी केंद्र, उचित मूल्य दुकान आदि का निर्माण हो सके। ग्राम पंचायत के सचिव, जीआरएस एवं सरपंच गुणवत्तायुक्त काम समय सीमा में पूर्ण कराएँ । साथ ही एई एवं जनपद पंचायत सीईओ मौके पर जाकर किए जा रहे कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण कर सतत मॉनीटरिंग रखे। 

 उक्त बातें प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला ने शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी मे प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रत्नसिंह गुडिया, सहायक आयुक्त सहकारिता, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री एसडी वर्मा, समस्त जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य उपस्थित थे ।

बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

ऽ .बैठक में कलेक्टर ने पीएमएएजीवाई 2021-22 अंतर्गत एजेंसीवार स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर विकासखण्ड सेन्धवा एवं पाटी में धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एव एई को समय सीमा में गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने एवं संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को फील्ड निरीक्षण के निर्देश दिए। 

ऽ जिन ग्राम पंचायतों में वास्तविक रूप से कार्य पूर्ण हो गए हैं एक सप्ताह के भीतर ही पूर्णता प्रमाण पत्र जिला पंचायत बड़वानी में जमा करवाए। 

ऽ जनपद पंचायत राजपुर की ग्राम मोजाली बुजुर्ग एवं खड़िया में कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि संबंधित को नोटिस जारी कर राशि की वसूली की जाए। 

ऽ आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान पानसेमल जनपद पंचायत के ग्राम चिकलकुआवाडी में निम्नगुणवत्ता के निर्माण कार्य को तोड़ कर पुनः नए निर्माण के निर्देश दिए। 

ऽ .ग्राम जूनाझिरा में आंगनवाड़ी का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन आंगनवाड़ी के आसपास के क्षेत्र के मलबे को हटा कर समतलीकरण करने के निर्देश दिए गए।

ऽ बैठक में जिन ग्राम पंचायतों को राशि प्राप्त हो चुकी है वहां शीघ्र ही काम प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। 

ऽ साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में सरपंच द्वारा कार्य पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न की जा रही है उनके खिलाफ सख्त निर्देश दिए गए। 

ऽ  बैठक में अनुपस्थित सचिव, जीआरएस एवं एई को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया है।