उमरिया ।जनजातीय कार्य उमरिया द्वारा संचालित समस्त छात्रावास,आश्रमो में समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश पूर्व में दिये गये है ।

कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2025-26 का एक जुलाई 2025 से शैक्षणिक सत्र प्रारभं हो गया है। म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग,अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा तथा पूर्व में जारी दिशा निर्देशानुसार अनुसूचित जाति,जनजाति छात्रावास,आश्रमों की स्थिति एवं व्यवस्था,सुचारू रूप से संचालित हो शासन की मंशानुसार जिले के अधिकारियों की डियुटी निरीक्षण हेतु लगाई है। संबधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिमाह निरीक्षण कर 10 तारीख तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।