उमरिया. क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि ग्राम रोहनिया रेंज धमोखर बफर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हरदुल बैगा के आवास में छापामार कार्यवाही की गई थी। तलाशी के दौरान 13 नाखून एवं दो निचले जबड़े के भाग ( प्रत्येक में एक कैनाइन दांत व तीन अन्य दांत ) बरामद किए गए है। उक्त अवशेषो को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 50 के अंतर्गत विधिवत् जब्त कर सरकारी अभिरक्षा में लिया गया।प्रकरण में हरदुल लाल बैगा पिता फुद्दू बैगा निवासी ग्राम रोहनिया, ओमप्रकाश सिंह पिता गंगे सिंह ग्राम रोहनिया तथा रामकृपाल सिंह पिता कुँवर सेन सिंह को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धाराएँ 9, 27, 39, 44, 50 एवं 51 के अंतर्गत अभियोजन कार्यवाही प्रारंभ की गई है तथा उन्हें जिला न्यायालय प्रथम श्रेणी में प्रस्तुत किया जा रहा है। घटना में दो अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। प्रकरण की आगे की जाँच जारी है।