मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर व्ही एस चंदेल द्वारा ग्राम अमडी का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान उनके द्वारा गृह भेंट कर ग्रामवासियों से चर्चा कर दस्त एवं डायरिया के संबंध में रोकथाम पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि दस्त होने कि शिकायत होने पर तत्काल इसकी सूचना ग्राम के आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को दें ताकि त्वरित उपचार प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। एएनएम सुनीता कोल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता सरस्वती यादव के संज्ञान में आने के उपरांत मोहन बैगा उम्र 32 वर्ष, नाथू बैगा उम्र 76 वर्ष, अरुण बैगा 17 वर्ष को अस्वस्थ पाए जाने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जिनका इलाज जिला चिकित्सालय उमरिया में किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।




















































































