श्योपुर-   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री Arpit Verma IAS द्वारा आज विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय स्थित एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया, इस दौरान एकीकृत विद्यालय अंतर्गत शामिल प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मैन्यू अनुसार एवं मानक मात्रा में मध्यान्ह भोजन प्रदाय नही करने पर अग्रसेन स्वसहायता समूह को हटाने की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर एसडीएम विजयपुर श्री अभिषेक मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती रजनी बघेल एवं विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहें। 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षाओं का अवलोकन किया गया, इसके साथ ही परिसर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी लिया गया। उन्होने छात्राओं से चर्चा कर विद्यालय में अध्ययन एवं अध्यापन की स्थिति का आंकलन भी किया। 

एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला में दर्ज 160 बच्चों के मान से मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाना नही पाया गया, इस पर समूह को हटाते हुए मध्यान्ह भोजन का कार्य अन्य व्यवस्था होने तक शाला प्रबंधन समिति को मध्यान्ह भोजन संचालित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही प्राथमिक शाला में अव्यवस्थाएं एवं किचिनशैड में गंदगी पाये जाने तथा मैन्यू अनुसार पर्याप्त मात्रा में भोजन प्रदाय नही किये जाने की मॉनीटरिंग ठीक तरह से न किये जाने पर बीईओ, बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये।