उमरिया – प्रदेश के डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् प्रदेश के 313 विकास खंड के 1565 सेक्टर में हरियाली अमावस्या से पॉंच दिवसीय नवांकुर सखी- हरियाली कलश कलश यात्रा निकाली जा रही है, इसी तारतम्य में विकास खण्ड मानपुर ग्राम पंचायत करौंदी टोला के बिजौरी/रायपुर सेक्टर के ग्राम पंचायत करौंदी टोला में कलश यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम पंचायत से नवांकुर सखीयों द्वारा कलश, व पौधे के साथ यात्रा के द्वारा शिव मंदिर पर जाकर महादेव को जल चढाया, तथा नवांकुर सखीयों द्वारा शिव मंदिर पर ढोल की थाप पर गीत गाते हुए नृत्य किया तथा पुनः यात्रा के रूप में पंचायत के प्रागंण में पहुंची यहाँ पर मुकेश तिवारी सामाजिक कार्य करता द्वारा नवांकुर सखियों को पौधे भेंट किये गए ।

मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् के जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर म. प्र.जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर सखी – हरियाली यात्रा निकाली जा रही है इसमें नवांकुर सखी को बीज रोपित थैली का वितरण किया जायेगा । इन थेलियों को अपने घर पर सुरक्षित रखना और इन थेलियों से पौधा बडा होने तक देख-रेख करना है और गाँव में या परिवार में किसी का जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, किसी की पुण्य तिथि या अन्य किसी सामाजिक अवसर पर इन पोंधो को सुरक्षित स्थान पर रोपण करना व पेड़ होने तक देख-रेख करना है ताकि हमारा मानपुर जिला उमरिया हरा भरा हो सकें । जिले में तीनों विकास खण्डों में नवांकुर संस्थाओं द्वारा 15 सेक्टरों में पांच दिवसीय यात्रा निकाली जा रही है। नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के कार्यक्रम का संचालन कल्याण यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महेन्द्र सिंह तराम , विकास खण्ड अधिकारी नवांकुर संस्था राधा सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच गोविंदी बाई सामाजिक कार्यकर्ता जनपद सदस्य ध्रुव सिंह,उपसरपंच निर्भय सिंह जी,सचिव ,विवेक उरमालिया,रवि सिंह व सीएमसीएलडीपी के छात्र अन्य सामाजिक कार्यकर्ता परामर्शदाता ठाकुर राम नवांकुर सखियां उपस्थित रहे!