उमरिया ।जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों , समस्त संकुल प्राचार्याे , समस्त संस्था प्रमुखो से कहा है कि ऐसे शासकीय प्राथमिक / माध्यमिक/हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूल जहां किसी प्रकर की लीकेज या सीपेज अथवा सीलिंग का प्लास्टर गिरने की संभावना है वहां कक्षाएँ किसी भी दशा में संचालित न की जायें। समस्त संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक कक्ष का सतत निरीक्षण कर आवश्यक्तानुसार उपलब्ध आवंटन या स्थानीय मद से भी तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करें।