लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह आज शहर में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत इंजीनियरिंग छात्रावास गोकलपुर के परिसर में महारूद्र यज्ञ, पार्थिवशिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक से हुआ। जहां उन्‍होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने गोल बाजार स्थित शहीद स्‍मारक में इंडियन कॉफी हाउस का लोकार्पण किया। आईसीएच के लोकार्पण अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे और डॉ. जितेन्‍द्र जामदार सहित कई गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे। लोकार्पण के बाद सभी ने शहीद स्‍मारक प्रांगण में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया।