उमरिया । नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 1 में नगर परिषद मानपुर की अध्यक्ष भारती सोनी के मुख्य आतिथ्य में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया । उन्होने कहा कि पौधारोपण करना हम सबकी महती जिम्मेदारी है । पेड़ से हमें जहां एक ओर शुध्द वायु मिलती है वहीं दूसरी ओर औषधियां प्राप्त़ होती है। उन्होने कहा कि जन्म दिवस, शादी की साल गिरह या अन्य खुशियों के मौके पर पौधारोपण अवश्य रूप से करें । इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षद एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।