जयपुर, 24 जुलाई। जयपुर जिले में चल रहे विशेष टीकाकरण महाभियान के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में हुए इस अभियान में कुल 19,664 टीके लगाए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों डॉ. रवि शेखावत और डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि जयपुर प्रथम क्षेत्र में 457 और जयपुर द्वितीय क्षेत्र में 405 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों के दौरान गर्भवती महिलाओं और टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीके लगाए गए। जयपुर प्रथम में 11,755 और जयपुर द्वितीय में 7,909 टीके लगाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को लगाए जाने वाले ये टीके उन्हें 11 गंभीर बीमारियों जैसे पोलियो, निमोनिया, खसरा, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी से सुरक्षा प्रदान करते हैं।

जिला प्रशासन ने अपील की है कि जिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभी बाकी है, वे 14 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में भाग लेकर आवश्यक टीके अवश्य लगवाएं।