अजमेर। किशनगढ़ थाना क्षेत्र में ढाई वर्ष पुराने एक रहस्यमयी हत्या के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने सूझबूझ और तकनीकी सहायता के जरिए इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।
3 अगस्त 2024 को मुण्डोलाव निवासी पांचुलाल रैगर ने अदालत के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे सुरेश कुमार की हत्या उसकी बहू पिंकी देवी ने अपने प्रेमी हरिप्रसाद के साथ मिलकर की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पिंकी देवी और हरिप्रसाद के बीच अवैध संबंध थे। दोनों ने सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसे शराब पिलाई और फिर उसमें कीटनाशक मिलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की गई, जिससे मामला लंबे समय तक उलझा रहा।
गहन जांच के बाद पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।






















































































































