अजमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को अजमेर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान 1000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में बराबरी से विकास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने अपने पहले दो बजटों में प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाई हैं और उनका बजट भी तय किया गया है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ कुछ जगहों पर ही नहीं, बल्कि हर इलाके में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना देखा है। उसी दिशा में राजस्थान सरकार भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य को 2047 तक विकसित राज्य बनाना उनका लक्ष्य है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं में भाग लें, क्योंकि जनता के सहयोग के बिना कोई भी योजना पूरी नहीं हो सकती।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अजमेर जिले के लिए कई नई घोषणाएं भी कीं, जिनमें सड़क, अस्पताल, स्कूल और रोजगार योजनाएं शामिल हैं। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।