जयपुर, 17 जुलाई:
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित “सहकार व रोजगार उत्सव” में हिस्सा लिया। मंत्री शाह BSF के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
दादिया में विशाल सहकारिता कार्यक्रम में हुए शामिल
जयपुर एयरपोर्ट से अमित शाह सड़क मार्ग से सीधे दादिया के लिए रवाना हुए। दादिया में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभा को संबोधित किया और सहकारिता के माध्यम से रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया। उनके कार्यक्रम में दोपहर भोज का भी आयोजन हुआ। इसके बाद वह दोपहर 3:05 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और 3:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
श्रीअन्न (मिलेट्स) को प्रोत्साहन देने की नई पहल
कार्यक्रम के दौरान श्रीअन्न (मिलेट्स) को प्रोत्साहन देने के लिए एक बड़ी पहल की गई।
अमित शाह ने देशभर में 64 श्रीअन्न आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण किया। यह आउटलेट्स सहकारिता से जुड़े युवाओं को स्टार्टअप और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे।
- श्रीअन्न की बिक्री और प्रचार इन आउटलेट्स के माध्यम से होगा।
- पोषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस कदम को अहम माना जा रहा है।
- प्रधानमंत्री मोदी के ‘श्रीअन्न अभियान’ को इससे नया बल मिलेगा।
- बाजार और उपभोक्ता के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।
‘श्वेत क्रांति 2.0’ पोर्टल का हुआ शुभारंभ
अमित शाह ने दादिया में ‘श्रेष्ठ क्रांति 2.0’ नामक पोर्टल का भी शुभारंभ किया। यह PDCS ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल है, जिसका उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है।
- पोर्टल के जरिए किसानों और समितियों को पारदर्शी रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।
- योजनाओं की रियल टाइम निगरानी संभव होगी।
- यह पहल डिजिटल इंडिया के विजन को ग्राम स्तर तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
- सहकारी व्यवस्थाओं में तकनीकी समावेश और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































