अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में चिकन के रेट को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तक तीन हत्याओं में बदल चुका है। पुलिस ने इस मामले में 10वें आरोपी दीपक मेघवंशी (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज और अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया।

इससे पहले पुलिस अहसान, यूनुस, इमरान, लियाकत, मोहम्मद शफीक, शाहनवाज, फखरुद्दीन, अशोक और लोकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विवाद की शुरुआत बहस से हुई, जो चाकूबाजी में बदल गई और एक पक्ष के चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

इसके बाद बदले की भावना से मृतकों के परिजनों ने हत्या में शामिल माने जा रहे गुलाम नसरुद्दीन को टक्कर मारकर मार दिया। इस तीसरी हत्या में मोहम्मद इस्माइल और शमीर खान गिरफ्तार हुए।

पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।