बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश का असर अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। त्रिवेणी नदी में बढ़ते जलस्तर के साथ ही बांध में पानी की तेज आवक शुरू हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बांध का गेज बढ़कर 314.51 RL मीटर हो गया है।

त्रिवेणी नदी का जलस्तर भी 3.20 मीटर तक पहुंच गया है, जिससे आने वाले दिनों में पानी की आवक और तेज हो सकती है। फिलहाल बीसलपुर बांध में इसकी 82.19% भराव क्षमता तक पानी भर चुका है, जबकि इसकी कुल क्षमता 315.50 RL मीटर है।

गौरतलब है कि बीसलपुर बांध टोंक, अजमेर और जयपुर जैसे बड़े जिलों की जीवनरेखा है। करोड़ों लोगों की प्यास इसी बांध से बुझती है। बांध क्षेत्र में अब तक 594 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, यदि जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो जल्द ही बीसलपुर के गेट खोलने की नौबत आ सकती है, जिससे बनास नदी में जल प्रवाह शुरू किया जा सकेगा।

स्थिति पर नजर:
बांध परियोजना से जुड़े अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश की मॉनिटरिंग लगातार जारी है।