जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का यह 11वां राजस्थान दौरा है। शुक्रवार को वे जयपुर के पास दादिया गांव में आयोजित “सहकार एवं रोजगार उत्सव” कार्यक्रम में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दादिया से ईआरसीपी योजना की सौगात दे चुके हैं। अब अमित शाह भी इसी जगह से सहकारिता और रोजगार को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।

बीते 17 महीनों में अमित शाह 11 बार राजस्थान आ चुके हैं, जिससे साफ होता है कि वे राज्य पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इससे पहले उनका दौरा 16-17 अप्रैल को हुआ था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से दादिया पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाकर आमजन को जोड़ा जा रहा है, जिससे कांग्रेस का पुराना वर्चस्व टूटेगा।

कार्यक्रम में सहकारी समितियां, पैक्स, कोऑपरेटिव बैंक, दुग्ध समितियों जैसे विषयों पर चर्चा होगी। अमित शाह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

इस दौरे को बीजेपी के सत्ता-संगठन के समन्वय और आगामी चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।