जयपुर, 16 जुलाईः बरसाती मौसम में जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में आज से औषधि नियंत्रण आयुक्तालय द्वारा एक विशेष औषधि गुणवत्ता जांच अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 30 जुलाई तक चलेगा, जिसमें बरसात के मौसम में आमतौर पर उपयोग में ली जाने वाली जीवनरक्षक दवाओं की कड़ी जांच की जाएगी।

किन दवाओं की होगी विशेष जांच?

अभियान के दौरान एंटी डायरियल, आईवी फ्लूड्स, एंटी फंगल, एंटी मलेरियल, एंटीबायोटिक, NSAID, एंटी वायरल, एंटी कोल्ड, एंटी एमेबीक जैसी दवाओं के नमूने लिए जाएंगे। बरसात में इन दवाओं की मांग और उपयोग अधिक रहता है, ऐसे में इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है।

औषधि नियंत्रकों को सख्त निर्देश

राज्य के ड्रग आयुक्त एच. गुइटे ने सभी सहायक औषधि नियंत्रकों (DCO) को निर्देश जारी किए हैं कि वे:

  • अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले खुदरा व थोक विक्रेताओं,
  • सरकारी व निजी अस्पतालों की फार्मेसियों का निरीक्षण करें।
  • प्रत्येक दिन कम से कम दो निरीक्षण करें और दो औषधियों के नमूने जांच के लिए भेजें
  • हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को अनिवार्य रूप से भेजें।

सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर सजगता

बरसात के मौसम में जलजनित और संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में घटिया या नकली दवाओं के बाजार में आने का खतरा भी बना रहता है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जनता को सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त दवाएं सुनिश्चित करना है।