जयपुर। शहर में प्रेम प्रसंग के चलते एक ई-रिक्शा चालक को जमकर पिटाई का सामना करना पड़ा। मामला जयपुर के शिप्रा पथ और मालपुरा गेट थाना क्षेत्र से जुड़ा है। ई-रिक्शा चालक को एक युवती से प्रेम हो गया, लेकिन युवती के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। नतीजा यह हुआ कि युवती के भाई और उसके दोस्तों ने युवक को पकड़कर पहले पीटा, फिर उसे उसी के ई-रिक्शे में बैठाकर शिप्रापथ थाने ले गए और पुलिस से युवक को गिरफ्तार करने की मांग की।
कैसे हुआ मामला उजागर?
उधर जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने युवक के पिता को बताया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसका ई-रिक्शा भी साथ ले जाया गया है, तो पिता घबरा गए। वे तुरंत मालपुरा गेट थाने पहुंचे और थाना प्रभारी मुनीन्द्र सिंह को सारी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और युवक की तलाश शुरू की।
CCTV फुटेज बना सुराग
मालपुरा गेट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की और सीधे शिप्रा पथ थाने पहुंच गई। वहां जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि युवक को युवती के भाई और उसके दोस्तों ने पकड़कर जबरन थाने पहुंचाया था। पुलिस ने तुरंत सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
दोनों थानों में उलझा मामला
हालांकि एक पेच यह सामने आया कि मामला मालपुरा गेट थाने में दर्ज हो चुका था, लेकिन युवक को शिप्रापथ थाने लाया गया था। ऐसे में पुलिस दोनों थानों के समन्वय से मामले को सुलझाने में जुटी है। शिप्रापथ थाना पुलिस ने युवती के भाई और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी मुनीन्द्र सिंह दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांतिपूर्वक निपटाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी पारिवारिक या सामाजिक विवाद को कानून हाथ में लेकर न सुलझाएं। ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासन की मदद लें ताकि किसी को अनावश्यक नुकसान न हो।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































