अजमेर, 27 जुलाई – अजमेर जिले में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। जिले भर में एक साथ दबिश देकर 407 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 54 आरोपी लंबे समय से फरार थे।

यह कार्रवाई अजमेर रेंज के आईजी राजेन्द्र सिंह चौधरी और एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में की गई। जिले में 110 पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान स्थायी वारंट और विभिन्न मामलों में वांछित लोगों को पकड़ा गया।

अभियान के दौरान स्थानीय कानूनों के तहत 10 नए मामले भी दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लोगों में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।